महाराजगंज- विटामिन ए का सिरप घी की तरह जमा हुआ मिला, बच्चों को पिलाने पर लगाई गई रोक
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 28 दिसंबर से बच्चों को विटामिन ए की खुराक देने को लेकर चलाए जा रहे अभियान के क्रम में महाराजगंज जनपद में भी स्टेट यूपी मेडिकल सप्लाई कारपोरेशन लखनऊ के जरिए विटामिन ए की 6260 सिरप भेजी गई थी...

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 28 दिसंबर से बच्चों को विटामिन ए की खुराक देने को लेकर चलाए जा रहे अभियान के क्रम में महाराजगंज जनपद में भी स्टेट यूपी मेडिकल सप्लाई कारपोरेशन लखनऊ के जरिए विटामिन ए की 6260 सिरप भेजी गई थी… लेकिन महाराजगंज स्वास्थ्य विभाग में यह दवाई पहुंचने के बाद इसको सेम्पलिंग के लिए लखनऊ भेजा गया और वहां से ओके होने के बाद इसको जनपद के सीएचसी और पीएचसी पर वितरित कर दिया गया, लेकिन जब बच्चों को विटामिन ए की खुराक देने के लिए सिरप को खोला गया… तो वह इतनी जमी हुई थी, कि बोतल से बाहर ही नहीं निकल पा रही थी… जिसके बाद इसकी शिकायत उत्तर प्रदेश मेडिकल सप्लाई कॉरपोरेशन को भेजी गई… एक बार फिर से महाराजगंज जनपद से 100 बोतल सिरप को जांच के लिए लखनऊ भेजा गया, और सभी सीएससी और पीएचसी से सिरप की आपूर्ति पर रोक लगा दी गई है… महाराजगंज जनपद के चीफ फार्मासिस्ट वेयर हाउस सत्येंद्र सिंह ने बताया कि लखनऊ से विटामिन ए का सिरप जिसका बैच नंबर BPS 010 भेजा गया था… जो घी की तरह जमे होने के कारण विटामिन ए सिरप की सप्लाई पर फिलहाल रोक लगा दी गई है… जांच के लिए 100 सिरप की सीसी को स्टेट यूपी मेडिकल सप्लाई कॉरपोरेशन को भेज दी गई है… बाकी दवाइयों को फील्ड में रोक दिया गया है, और उनको निर्देशित किया गया है कि जब तक लखनऊ से जांच कर ना आ जाए कोई निर्देश ना जाए तब तक किसी को पिलाया ना जाए