भारतीय बाजार में देगा दस्तक Mi 11 Ultra स्मार्टफोन 23 अप्रैल तक Snapdragon 888 प्रोसेसर के साथ
भारतीय बाजार में देगा दस्तक Mi 11 Ultra स्मार्टफोन 23 अप्रैल तक Snapdragon 888 प्रोसेसर के साथ

भारतीय बाजार में देगा दस्तक Mi 11 Ultra स्मार्टफोन 23 अप्रैल तक Snapdragon 888 प्रोसेसर के साथ चीन की दिग्गज टेक कंपनी Xiaomi ने हाल ही में Mi 11 सीरीज को घरेलू बाजार में पेश किया था। अब कंपनी इस सीरीज के Mi 11 Ultra स्मार्टफोन को 23 अप्रैल के दिन भारत में लॉन्च करने की जा रही है। एमआई 11 अल्ट्रा स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 5,999 चीनी युआन यानि करीब 66,400 रुपये है। उम्मीद है कि कंपनी इस फोन की भारत में कीमत 50,000 से 60,000 रुपये के आसपास रखेगी।शाओमी के नया स्मार्टफोन Mi 11 Ultra एंड्राइड 11 ओएस पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम का पावरफुल Snapdragon 888 प्रोसेसर के साथ 6.81 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 3,200× 1,440 पिक्सल है। 48MP का अल्ट्रा वाइड एंगल और 48MP का टेली मैक्रो लेंस दिया गया है। वहीं फोन में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी की सुविधा के लिए 20MP का फ्रंट कैमरा उपलब्ध है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G VoLTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी सी पोर्ट जैसे फीचर्स मौजूद हैं।