CrimeMainpuri

घर में घुसकर युवक ने किशोरी के साथ किया दुष्कर्म मुकदमा दर्ज युवक गिरफ्तार

मैनपुरी थाना कुरावली क्षेत्र में एक युवक ने नाबालिक किशोरी को अपनी हवस का शिकार बनाया … रात के अंधेरे का सहारा लेते हुए युवक घर मे घुस गया और किशोरी के साथ घिनोनी हरकत कर दी … जिसकी तहरीर लेके महिला कुरवाली थाने पहुंची… दरअसल पूरा मामला जनपद मैंनपुरी के थाना कुरावली में नाबालिक किशोरी से हुए दुष्कर्म का है…

मैनपुरी थाना कुरावली क्षेत्र में एक युवक ने नाबालिक किशोरी को अपनी हवस का शिकार बनाया … रात के अंधेरे का सहारा लेते हुए युवक घर मे घुस गया और किशोरी के साथ घिनोनी हरकत कर दी … जिसकी तहरीर लेके महिला कुरवाली थाने पहुंची… दरअसल पूरा मामला जनपद मैंनपुरी के थाना कुरावली में नाबालिक किशोरी से हुए दुष्कर्म का है… आपको बता दें कि कुरावली क्षेत्र निवासी कन्हैया गुप्ता पुत्र ब्रह्मानन्द ने बालिका के घर रात में चुपके से घुस आया और किशोरी का मुंह दबा कर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे डाला… इस घटना के बाद किशोरी के चिल्लाने पर किशोरी की मां को आता देख अभियुक्त धक्का मार के मौके से भाग गया… जिसकी तहरीर ले कर पीड़िता की मां कुरावली थाने पर पहुंची… वही मामले का सज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी विनोद कुमार ने घेरा बंदी कर अपराधी लड़के को गिरफ्तार कर लिया और लिखा पढ़ी कर आरोपी को जेल भेजा दिया… वही अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पीड़िता की मां की तरफ से एक तहरीर थाने में दी गई थी… उस पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, और एक अभियुक्त की गिरफ्तारी भी हुई है… अन्य मामले की जांच की जा रही है…

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close