हमीरपुर राठ बैंक में चोरी के इरादे से काटे ताले
हमीरपुर राठ कोतवाली के धनोरी गांव में स्थित आर्यावर्त बैंक में एक सप्ताह के अंदर दूसरी बार चोरी की घटना को अंजाम देने की वारदात सामने आई हैं... सोमवार की रात एक नकाबपोश बदमाश है जो चैनर का ताला तोड़कर बैंक के अंदर घुस के सीसीटीवी बंद कर चोरी करने का प्रयास किया...

हमीरपुर राठ कोतवाली के धनोरी गांव में स्थित आर्यावर्त बैंक में एक सप्ताह के अंदर दूसरी बार चोरी की घटना को अंजाम देने की वारदात सामने आई हैं… सोमवार की रात एक नकाबपोश बदमाश है जो चैनर का ताला तोड़कर बैंक के अंदर घुस के सीसीटीवी बंद कर चोरी करने का प्रयास किया… तो वहीं कैश काउंटर की जाली भी काटी गई… बैंक में पूरी तरह से चोर जब चोरी करने में जब नाकामयाब हुआ… तब नकाबपोश मुख्य गेट का ताला तोड़ते समय की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई… मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की… आर्यावर्त बैंक के मैनेजर बुद्ध प्रकाश ने बैंक में हुई पूरी घटना को बताया… आरोप है कि कोतवाली में तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने मामले को संज्ञान में नहीं लिया था… अगर पुलिस मामले को संज्ञान में ले लेती तो आज दोबारा बदमाश चोरी करने का प्रयास नहीं करते… बैंक के अंदर चोरी करने के प्रयास की घटना से ग्रामीणों में हड़कंप मचा है… इस वारदात को लेकर बैंक मैं कुछ काम नहीं हुआ… खाताधारक बैरंग लौट गए… कोतवाली प्रभारी तारा चंद्र पटेल ने बताया कि मौके पर पुलिस को जांच के लिए भेजा गया है… सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति ताला काटते हुए दिखाई दे रहा है… बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है…