कोरोना काल मे पोहरी के समाजसेवी व नेता गायब अधिकारियों ने अपनी ओर से की जरूरतमंदों की मदद
कोरोना काल मे पोहरी के समाजसेवी व नेता गायब अधिकारियों ने अपनी ओर से की जरूरतमंदों की मदद

शिवपुरी:शिवपुरी जिले के पोहरी से इंसानियत भरी खबर निकल कर सामने आ रही हैl देश भर में कोरोना का कहर जारी है लंबे समय से लगे लॉक डाउन के चलते अब देश भर में गरीबो का जीना मुश्किल होता जा रहा है पर नेताओं और अपने आपको समाजसेवी कहने और दिखाने वाले लोगों ने आजतक गरीबो की कोई चिंता नही की ओर न ही लोगो की मदद करने आगे आये ऐसे में आज आज सोशल मीडिया पर चल रही एक गरीब के घर राशन खत्म होने की खबर को देखकर जब कोई सामने नही आया तो पोहरी के प्रशासनिक अधिकारियों ने तुरंत अपने निजी खर्च पर मोर्चा संभाला ।
और पोहरी रेंजर के पी एस धाकड़ ने तुरंत अपने निजी खर्च से 5 हजार रुपये की मदद की जिसके बाद सूचना पोहरी एस डी ओ पी निरंजन सिंह राजपूत को मिली तो राजपूत जी ने ऐसे लोगो की तुरंत लिस्ट बनबाने बात कही और हर संभब मदद करने और समाजसेवीओ से मदद करवाने की बात भी कही।मैं उन नेताओं और समाजसेवियों से कहना चाहता हूँ कि वो ऐसे अधिकारियों से थोड़ी सीख ले और सच्ची जनसेबा करें।सल्यूट है ऐसे अधिकारियों को।