
पनकी थाना क्षेत्र में अवैध संबंधों के चलते 14 जनवरी को दीपक नाम के युवक की हत्या कर दी गई थी… कमिश्नरेट पुलिस ने 1 सप्ताह के अंदर ही हत्या की वारदात का अनावरण कर दिया है… पुलिस ने एक महिला समेत तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है… आपको बता दें कि पनकी थाना क्षेत्र की रहने वाली मिट्टी और आशा के प्रेम संबंध दीपक से थे… इस वजह से पंकज और गोलू की सामाजिक प्रतिष्ठा प्रभावित हो रही थी… 13 जनवरी को मृतक दीपक ने आशा से गाली गलौज करते हुए रुपयों की मांग की थी… इस बात से नाराज होकर अभियुक्त गणों ने साजिश रच कर सुनियोजित तरीके से हत्याकांड को अंजाम दे डाला था…