खाद्य विभाग के संरक्षण में बड़े पैमाने पर फल फूल रहा है नकली घी का कारोबार, वीडियो वायरल
उत्तर प्रदेश सरकार खाने पीने वाले पदार्थों की जांच खाद्य विभाग द्वारा करा रही है... लेकिन खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वाले अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं... खाद्य विभाग के संरक्षण में मिलावटखोर बड़े पैमाने पर नकली खाद्य पदार्थों को बनाकर लोगों के आगे परोसने का काम कर रहे हैं, और जमकर धन उगाई करने में जुटे हुए हैं... ऐसा

उत्तर प्रदेश सरकार खाने पीने वाले पदार्थों की जांच खाद्य विभाग द्वारा करा रही है… लेकिन खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वाले अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं… खाद्य विभाग के संरक्षण में मिलावटखोर बड़े पैमाने पर नकली खाद्य पदार्थों को बनाकर लोगों के आगे परोसने का काम कर रहे हैं, और जमकर धन उगाई करने में जुटे हुए हैं… ऐसा ही एक मामला जनपद मैनपुरी के कस्बा बेवर में देखने को मिला है… जहां नकली घी का कारोबारी अनिल कुमार उर्फ पप्पू गुप्ता बड़े पैमाने पर खाद्य विभाग के संरक्षण में कई वर्षों करते हुए लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है… जिसकी भनक जब मीडिया को लगी तो पर्दाफाश करने के उद्देश्य से मीडिया कर्मियों ने गाड़ियों से नकली घी व केमिकल को उतारते हुए अपने कैमरे में कैद कर लिया… इसके बाद माफियाओं ने मीडिया कर्मियों को बंधक बनाकर उनके साथ अभद्रता की और उनके मोबाइल भी तोड़ दिए… काफी मिन्नत के बाद जब मीडिया कर्मी घी माफियाओं के बंधन से मुक्त हुए तो उन्होंने तत्काल केमिकल से बनी नकली घी की जानकारी खाद्य विभाग के अलावा स्थानीय थाना अध्यक्ष को दी… इसके बावजूद भी घी माफिया के विरुद्ध कोई भी कार्रवाई नहीं की गई… मामले की जानकारी मीडिया कर्मियों ने जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण के अलावा पर्यटन एवं संस्कृत मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह को एक कार्यक्रम के दौरान दी… तब कहीं खाद्य विभाग की नींद खुली और घी माफिया के गोदाम को सील किया गया… लेकिन मीडिया कर्मियों द्वारा दी गई शिकायत के संबंध में अभी तक पुलिस ने कोई भी कार्रवाई नहीं की है… यहां तक मामले को दबाने में जुटी हुई है…