Crimekanpur

कानपुर- चिड़ियाघर में हुई लाखों की चोरी, साइकिल पर लादकर ले गए तिजोरी

कानपुर चिड़ियाघर में कुछ अज्ञात चोरों ने सनसनीखेज वारदात को अंजाम दे डाला... यंहा के प्रशासनिक भवन में रखी रुपयों से भरी तिजोरी को चोरी कर लिया गया... तिजोरी को वारदात स्थल से ले जाने के लिए साइकिल का इस्तेमाल किया गया... तो वहीं चोरी को अंजाम देने से पहले चोरों ने प्रशासनिक भवन के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को डैमेज कर दिया था...

 

कानपुर चिड़ियाघर में कुछ अज्ञात चोरों ने सनसनीखेज वारदात को अंजाम दे डाला… यंहा के प्रशासनिक भवन में रखी रुपयों से भरी तिजोरी को चोरी कर लिया गया… तिजोरी को वारदात स्थल से ले जाने के लिए साइकिल का इस्तेमाल किया गया… तो वहीं चोरी को अंजाम देने से पहले चोरों ने प्रशासनिक भवन के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को डैमेज कर दिया था… आपको बता दे की गणतंत्र दिवस के अवसर पर सरकारी छुट्टी होने के चलते कानपुर चिड़ियाघर में दर्शको का हुजूम उमड़ पड़ा था… जिससे पांच लाख से ज्यादा की कमाई हुई थी… उन रुपयों को प्रशासनिक भवन के अंदर बने एक कमरे में रखी तिजोरी में रखा गया था… अज्ञात चोरों ने चिड़ियाघर की सुरक्षा व्यवस्था को ध्वस्त करते हुए प्रशासनिक भवन के अंदर रखी तिजोरी को खोलने का प्रयास किया… लेकिन जब तिजोरी को खोल नहीं पाए तो साइकिल पर तिजोरी को लादकर करीब आधा किलोमीटर दूर ले गए… जिसके बाद तिजोरी का कुछ अता पता नहीं लग सका… चिड़ियाघर के निदेशक कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि टिकट बिक्री से प्राप्त 5 लाख 95 हजार राजस्व को तिजोरी में रखा गया था… जिसके बाद पूरी तिजोरी को ही चोरी कर लिया गया है… उनका कहना था की तिजोरी चिड़ियाघर में ही कही छुपाई गई है… जल्द ही इसका पर्दाफाश होगा की इसमें कौन लोग संलिप्त है… चिड़ियाघर में हुई चोरी की वारदात होने की जानकारी नवाबगंज थाने को दी गई… जिसके बाद एसीपी अकमल खां चिड़ियाघर पहुंचे… उन्होंने प्रशासनिक भवन के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक करने के बाद कर्मचारियों से पूंछतांछ की… एसीपी का कहना था कि चोरी के खुलासे की जांच की जा रही है… और जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा…

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close