Mainpuri
ट्रक लूट में वांछित चल रहे 25 हजार के इनामियां शातिर को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार
मैनपुरी थाना करहल पुलिस ने शातिर लूटेरा व 25 हजार का ईनामी वांछित बदमाश राजीव यादव को पुलिस गिरफ्तार कर लिया...

मैनपुरी थाना करहल पुलिस ने शातिर लूटेरा व 25 हजार का ईनामी वांछित बदमाश राजीव यादव को पुलिस गिरफ्तार कर लिया… मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में लगी गोली… बीते शुक्रवार करीब रात 9 बजे मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने शातिर को गिरफ्तार किया…कुछ दिनों पूर्व सरसों के तेल से भरे ट्रक की लूट की घटना घटित हुयी थी… उसमें वांछित दो बदमाश मोटर साइकिल पर सैफई की ओर से आ रहे है… सूचना पर करहल पुलिस ने घेराबंदी कर जब बदमाश को रोकना चाहा तो मोटरसाइकिल सवार दोनों बदमाश पुलिस पर फायर करते हुए सैफई बाईपास की ओर भागने लगे… आत्म रक्षा में पुलिस ने भी फायरिंग की… जिसमें राजीव यादव के दाहिने पैर मे गोली लगी… जिससे वह घायल होकर मोटर साइकिल सहित गिर गया… जिसे गिरफ्तार करते हुए उपचार के लिये तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया…