Bulandshahrउत्तरप्रदेश
फ्लाईओवर की मांग को लेकर धरने पर बैठे ग्रमीण व किसान
यूपी के बुलंदशहर के कस्बा सिकंदराबाद का सिरोधन कट जो खूनी कट के नाम से भी जाना जाता है… आज भारतीय किसान यूनियन अजगर के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में आसपास के गांवों के ग्रामीण व किसान फ्लाईओवर की माँग को लेकर धरने पर बैठ गए…

यूपी के बुलंदशहर के कस्बा सिकंदराबाद का सिरोधन कट जो खूनी कट के नाम से भी जाना जाता है… आज भारतीय किसान यूनियन अजगर के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में आसपास के गांवों के ग्रामीण व किसान फ्लाईओवर की माँग को लेकर धरने पर बैठ गए… किसान नेताओं के अनुसार कई बार NH 91 के अधिकारियों व प्रसाशन को भी अवगत कराया जा चुका है… लेकिन किसानों की समस्याओं का निपटारा नही हो सका है… NH91 के चौड़ीकरण के बाद सिरोधन कट पर आसपास के गांवों के लोगो का रोज शहर में आना जाना रहता है… स्कूल ,कॉलेज में छात्र व छात्राएं पढ़ने के लिये भी आते जाते है… तेज रफ्तार वाहन की वजह से आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती है… इसमें कई लोग अपनी जान भी गवा चुके है… किसान नेताओ व आसपास के ग्रमीणों की मांग थी… की इस पर फ्लाईओवर बना दिया जाये, जिस से हो रही दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके…