आप के पदाधिकारियों ने मौजूदा सरकार के विरोध में किया विरोध प्रदर्शन जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
मैनपुरी आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है...

मैनपुरी आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है… और अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया… कहा कि प्रदेश सरकार ने महंगाई को उस स्थिति पर पहुंचा दिया है…कि आम जनता परेशान है और अगर बिजली बिल की बात की जाए तो बिजली बिल में 23% की वृद्धि की गई है… जिसका हम खुलकर विरोध करते हैं और सरकार से मांग करते हैं, कि 23% की वृद्धि जो बिजली बिल पर की गई है… उसको तत्काल खत्म किया जाए… इस दौरान इन्वेस्टर समिति पर भी बताया कि जब 23% की बढ़ोतरी बिजली बिल पर की गई है… जिससे साफ साबित होता है कि मौजूदा सरकार इन्वेस्टर की बात तो करती है, लेकिन इस इन्वेस्टर से भी सिर्फ और सिर्फ जनता को लूटने का काम किया जा रहा है… क्योंकि इस इन्वेस्टर मैं विदेशी कंपनियां जमीन पर उतारी जाती हैं, और अंत में यह कंपनियां भी भाग जाती हैं