100 रुपए इनाम और भ्रष्टाचार धड़ाम!, सरकारी अस्पताल की अनोखी चर्चा
100 रुपए में भ्रष्टाचार रोकने वाला ये पोस्टर जमकर वायरल

उत्तर प्रदेश में जहां एक ओर सरकारी अस्पतालों पर अक्सर सवाल उठते रहतें हैं, लापरवाही को लेकर, लचर व्यवस्थाओं को लेकर, डॉक्टर्स पर, स्टाप पर, बाहर की दवाइयां, जांचे लिखने पर, ऑपरेशन के बदले पैसे मांगने पर, और ना जाने क्या-क्या…लेकिन आज हम आपको एक सरकारी अस्पताल की अनोखी पहल दिखाने वाले है…जिसने भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए नायाब तरीका खोजा…और अब उस तरीके का वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है…तो देखिए क्या है वो अनोखा तरीका…
फतेहपुर के सरकारी अस्पताल की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं…वजह हैं अस्पताल के बाहर लगा ये पोस्टर…फतेहपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भ्रष्टाचार को रोकने के लिए एक अनोखी पहल की गई है… पोस्टर पर लिखा है, ‘अस्पताल में सारी दवाइयां उपलब्ध हैं, अगर कोई बाहर से दवा लिखता है तो तुरंत आप चिकित्सा अधीक्षक को निम्न नंबर पर सूचित करें और तुरंत 100 रुपये का इनाम प्राप्त करें और पोस्टर के नीचे चिकित्सा अधीक्षक का नंबर भी लिखा है…यानी अगर कोई डॉक्टर किसी भी मरीज को बाहर की दवा लिखकर देता है या कोई भी मेडिकल टेस्ट करवाने के लिए बाहर जाने के लिए कहता है तो मामले की जानकारी देने पर, उस डॉक्टर का नाम बताने पर मरीज को 100 रुपये इनाम मिलेगा…
इलाज के लिए मरीजों को दवाइयों और जांच के लिए बाहर ना भटकना पड़े इसके लिए बाहर एक बैनर लगाया गया है…बताया जा रहा है कि यहां पर डॉक्टर्स और दवा कारोबारियों के बीच गठजोड़ था…जिसकी जानकारी मिलने पर सीएचसी प्रभारी ने कड़ा रुख अपनाते हुए ये बड़ा कदम उठाया…
इस अनोखी पहल के बाद और ये पोस्टर लगने के बाद दवा कारोबारियों और डॉक्टर्स में हड़कंप मच गया है…और अब दवा बाहर से लिखकर दी गई तो भइया मामला सीधा ऊपर जाएगा…अब ये नियम तो बनाया गया, लेकिन देखना होगा कि इसके बाद क्या कुछ बदलाव आएगा…