हमीरपुर राठ गैस सिलेंडर लीकज होने से सात लोग झुलसे
मुगलपुरा मोहल्ले में वृद्ध महिला के निधन के बाद दूसरे दिन शुद्धता के दौरान घर में परिजनों के लिए आंगन में खाना बनाने का कार्य चल रहा था..

मुगलपुरा मोहल्ले में वृद्ध महिला के निधन के बाद दूसरे दिन शुद्धता के दौरान घर में परिजनों के लिए आंगन में खाना बनाने का कार्य चल रहा था… तभी सिलेंडर लीकेज होने से आग लग गई… इस हादसे में 12 लोग गंभीर रूप से झुलस गए… जिन्हे आनन फानन में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया… जहां चिकित्सकों ने चार लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हे मेडिकल कालेज सैफई रेफर कर दिया… एसडीएम ने सीएचसी पहुंच आग से झुलसे लोगों का हालचाज भी जाना… परमलाल साहू की पत्नी किशोरी देवी का गुरूवार को निधन हो गया था… खाना बनाने का कार्य चल रहा था… इसी दौरान गैस सिलेंडर में लगी गैस भटटी का नोजल लगाने के दौरान रेगुलेटर की पिन टूटकर गैस सिलेंडर में फंस गई… जिससे तेजी के साथ गैस सिलेंडर से बाहर निकलने लगी और पूरे आंगन में फैल गई… इसी बीच आंगन से सटे कमरे में जल रहे दीपक से आग पकड़ ली… पल भर में ही आग पूरे आंगन में फैल गई… आंगन में मौजूद परमलाल साहू के पुत्र 55 वर्षीय श्यामबिहारी सहित एक दर्जन लोग बुरी तरह झुलस गये