Varanasi

सफेद कुर्ता पजामा पहनकर सड़क पर लेटे नेता जी, वीडियो हो गया तेजी से वायरल

वाराणसी जिले में नई सड़क बेनियाबाग मुख्य मार्ग पर पेयजल पाइप लाइन फटने से पीने का पानी सड़क पर बह रहा है और सड़क में गड्ढा हो गया है। इस बात से नाराज पूर्व पार्षद शाहिद अली सड़क पर बह रहे पानी में बने गड्ढे में सोमवार को लेट कर प्रदर्शन किए। इस दौरान वहां से गुजर रहे राहगीर उन्हें देखकर आश्चर्य में पड़ गए और उनका फोटो वीडियो बनाने लगे। शाहिद अली का आरोप है कि बहते हुए पेयजल और लीकेज पाइप लाइन को बदलने के लिए शिकायत करने के बावजूद भी जल संस्थान के अधिकारी और कर्मचारी लापरवाही बरत रहे हैं।

वाराणसी जिले में नई सड़क बेनियाबाग मुख्य मार्ग पर पेयजल पाइप लाइन फटने से पीने का पानी सड़क पर बह रहा है और सड़क में गड्ढा हो गया है। इस बात से नाराज पूर्व पार्षद शाहिद अली सड़क पर बह रहे पानी में बने गड्ढे में सोमवार को लेट कर प्रदर्शन किए। इस दौरान वहां से गुजर रहे राहगीर उन्हें देखकर आश्चर्य में पड़ गए और उनका फोटो वीडियो बनाने लगे। शाहिद अली का आरोप है कि बहते हुए पेयजल और लीकेज पाइप लाइन को बदलने के लिए शिकायत करने के बावजूद भी जल संस्थान के अधिकारी और कर्मचारी लापरवाही बरत रहे हैं।

प्रदर्शन के दौरान उन्होंने बताया कि पिछले सप्ताह नई सड़क बेनियाबाग मुख्य मार्ग पर पेयजल पाइप लाइन में लीकेज होने के चलते सड़क पर पानी बह रहा है। इस बारे में जल संस्थान के अधिकारियों से कई बार शिकायत की गई, फोटो और वीडियो भी बना कर भेजा गया। शिकायत के बावजूद अधिकारी इसे अनदेखा कर रहे हैं। पेयजल पाइप लाइन फटने और सड़क पर पानी फैलने के चलते जहां सड़क खराब हो रही है, वहीं लोगों को भी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि सड़क पर पानी बहने के चलते जगह-जगह गहरा गड्ढा हो रहा है और पानी होने के चलते गड्ढे की गहराई का अंदाजा नहीं लगता है और वाहन सवार गिरकर चोटिल हो जा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि प्रतिदिन जब भी पेयजल की सप्लाई चालू होती है तो पाइप लाइन लीकेज के चलते काफी तेज पानी बहता है। यह पानी काफी दूर तक सड़क पर और दुकानों के सामने फैल जाता है जिससे दुकानदारों को भी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। वहीं जल संस्थान के अधिक अधिकारियों की लापरवाही के कारण प्रतिदिन हजारों लीटर पेयजल बर्बाद हो रहा है। पूर्व पार्षद ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र होने और मुख्यमंत्री द्वारा अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए जाने के बाद भी जल संस्थान के अधिकारी लापरवाह बने हुए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यदि अधिकारियों द्वारा इस समस्या का समाधान नहीं किया जाता है तो अधिकारियों के रवैए से परेशान होकर वे इसी चौराहे पर आत्मदाह कर लेंगे।

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close