सिंचाई विभाग के कर्मचारियों ने किया धरना प्रदर्शन
ऑनलाइन स्थानांतरण के विरोध में फूल बाग स्थित सिंचाई कर्मचारियों ने कार्यालय परिसर के बाहर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया! मिनिस्टिरियल एसोसिएशन इरीगेशन डिपार्टमेंट, उत्तर प्रदेश लखनऊ के आवाहन पर जनपद कानपुर में सिंचाई विभाग के

ऑनलाइन स्थानांतरण के विरोध में काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन
कानपुर। अभी तो यह अंगड़ाई है आगे और लड़ाई है। ऑनलाइन स्थानांतरण के विरोध में फूल बाग स्थित सिंचाई कर्मचारियों ने कार्यालय परिसर के बाहर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया! मिनिस्टिरियल एसोसिएशन इरीगेशन डिपार्टमेंट, उत्तर प्रदेश लखनऊ के आवाहन पर जनपद कानपुर में सिंचाई विभाग के समस्त कार्यालयों में नियम विरुद्ध प्रान्तीय महामंत्री गोवर्धन सिंह का स्थानान्तरण किए जाने एवं 2018 से आज तक प्रोन्नत हुए कर्मचारियों की पदस्थापना नही किए जाने के विरोध में काला फ़ीता बाँधकर नारेबाज़ी करते हुए प्रदर्शन किया गया।
प्रांतीय संरक्षक जगदीश सिंह पाल ने अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि ऑनलाइन स्थानांतरण की प्रक्रिया केवल क्लर्क के साथ ही की जा रही है किसी अधिकारी का स्थानांतरण ऑनलाइन नहीं हो रहा प्रांतीय महामंत्री का स्थानांतरण कर दिया गया है सोची समझी साजिश के तहत जिसका मिनिस्टिरियल एसोशियेशन इरीगेशन डिपार्टमेंट, उत्तर प्रदेश विरोध करता है अगर हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।




