CrimeMadhya Pradesh

स्कूटी से टकराई बाइक तो बौखला गई लड़की बीच सड़क पर डिलीवरी बॉय को जूते से पीटा

स्कूटी से टकराई बाइक तो बौखला गई लड़की बीच सड़क पर डिलीवरी बॉय को जूते से पीटा

स्कूटी से टकराई बाइक तो बौखला गई लड़की बीच सड़क पर डिलीवरी बॉय को जूते से पीटा

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में लड़की फूड डिलीवरी एजेंट को बीच सड़क पर जूते से पीटते नजर आ रही है. जानकारी के मुताबिक ये वीडियो मध्य प्रदेश के जबलपुर का है. हालांकि लड़की की पहचान अभी नहीं हो पाई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक लड़की अपनी स्कूटी से चौक से गुजर रही थी. इसी दौरान डिलीवरी बॉय गलत साइड से वहां पहुंचा और उसकी स्कूटी को टक्कर मार दी. बताया जा रहा है कि स्कूटी में टक्कर के बाद लड़की सड़क पर गिर गई, इसके बाद वह उठकर तुरंत ही बाइक सवार को अपनी जूती से पीटने लगी.

वहां, मौजूद कुछ लोगों महिला को ऐसा करने से मना किया लेकिन लड़की ने एक न सुनी. लड़की जूती से पिटाई के साथ-साथ उस डिलीवरी बॉय को पैर से भी मारती दिख रही है. हालांकि कुछ स्थानीय लोगों ने दावा किया है कि घटना के समय लड़की फोन पर बात कर रही थी और इसी वजह से टक्कर हुई. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद ओमती थाना प्रभारी एसपीएस बघेल ने कहा कि इस मामले में किसी ने कोई शिकायत नहीं की है. बघेल ने कहा कि अगर घटना की कोई शिकायत मिलती है तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close