उत्तरप्रदेश

भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद पर जानलेवा हमला

भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद पर जानलेवा हमला होने की खबर आ रही है। चंद्रशेखर आजाद पर यह हमला सहारनपुर में हुआ। बदमाशों द्वारा मारी गई गोली उनके कमर को छूते हुए निकल गई और गाड़ी के शीशे टूटे गए। इस हमले के बाद चंद्रशेखर आजाद को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बता दें कि देवबंद कस्बे में कार HR 70D 0278 गाड़ी से सवार होकर आए अज्ञात हमलावरों ने भीम आर्मी संस्थापक आजाद समाज पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद के काफिले पर चार राउंड में फायरिंग की जिसमें चंद्रशेखर गोली लगने से घायल हो गए। एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा ने बताया, “आधे घंटे पहले चंद्रशेखर आज़ाद के काफिले पर कुछ कार सवार हथियारबंद लोगों ने गोलीबारी की थी।  एक गोली उनके पास से निकल गई, उन्हें इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close