bollywoodentertainment

ब्रेकअप के बाद तमन्ना भाटिया के सामने हुआ ‘विजय’ का जिक्र, तो बन गया मुंह

तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा का ब्रेकअप हो चुका है, लेकिन आए दिन एक्ट्रेस को एक्स बॉयफ्रेंड से जुड़े सवालों का सामना करना पड़ता है.

बॉलीवुड; तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा एक समय पर बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर कपल्स में शुमार थे, लेकिन अब दोनों का ब्रेकअप हो गया है. इस एक्स कपल को अपनी राहें अलग किए काफी समय हो गया है, पर फिर भी एक्ट्रेस को आए दिन एक्स बॉयफ्रेंड विजय वर्मा से जुड़े सवालों का जवाब देना पड़ जाता है. जाने-अनजाने पैपराजी अक्सर तमन्ना से विजय के बारे में सवाल कर डालते हैं. एक्ट्रेस की तेलुगु फिल्म ‘ओडेला 2’ के प्रमोशन के दौरान भी कुछ ऐसा ही हुआ.

फिल्म प्रमोशन के दौरान पैपराजी ने तमन्ना भाटिया से उनकी फिल्म के बारे में सवाल न पूछते हुए इशारों-इशारों में विजय वर्मा का जिक्र कर डाला. पैप्ज ने अपने सवालों को घूमाते हुए एक्ट्रेस से पूछा, ‘क्या ऐसी कोई पर्सनैलिटी है जिसके उपर आप तंत्र-मंत्र से विजय प्राप्त करना चाहती हैं.’ इस सवाल के बाद ही कमरे में मौजूद सभी लोग हंसने लगे. हालांकि एक्ट्रेस ने बड़ी सूझ-बूझ और संयम के साथ इसका जवाब दिया.

पैपराजी के सवाल के बाद तमन्ना ने नाखुश दिखते हुए मुंह बनाना लिया था, लेकिन फिर वो कहती हैं, ‘मैं आप पर ही कंट्रोल पाना चाहूंगी. आपको ही वश में करना चाहूंगी ताकि फिर सारे पैप्ज मेरी मुट्ठी में होंगे. आप क्या कहते हैं, सर आप पर ही तंत्र-मंत्र करलें’.

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close