Kanpur Nagarउत्तरप्रदेश

भाजपा विधायक ने कानपुर नगर निगम पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप

कानपुर नगर निगम पर भाजपा विधायक महेश त्रिवेदी ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। बारिश में जूही खलवा पुल में हो रहे जलभराव से त्रस्त होकर विधायक ने नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन को निरीक्षण करने के लिए बुलाया था लेकिन नगर आयुक्त ने चीफ इंजीनियर और उप नगर आयुक्त को भेज दिया। यह सब देखकर विधायक गुस्सा गए ।

विधायक ने चीफ इंजीनियर मनीष अवस्थी को फटकारते हुए कहा कि नगर आयुक्त को लिखकर दो कि मुझे भेजा गया है, लेकिन मेरे पास कोई अधिकार नहीं है। विधायक ने यहां तक कहा कि मुर्गा बना दूंगा। जूही पुल पर ही उठक-बैठक कराऊंगा। इतना बेइज्जत करूंगा, कि जीवन में इतनी बेइज्जती नहीं हुई होगी। मैंने बहुत लोगों को बेइज्जत किया है। आगे विधायक ने कहा कि नगर आयुक्त फोन स्वीचऑफ कर बैठ गए हैं। ये व्यवहारिक रूप से अच्छा नहीं है। वे सावधान हो जायेगा और जनता की समस्या को ठीक करें। जूही पुल पर बैरियर लगाकर सब बंगलों में बैठे हैं। कर्मचारी काम नहीं कर रहे हैं। डीजल चोरी कर रहे। कहा कि सब मेंटेन कर बंगले में जुटे हैं।

ये सब अधिकारी मिलकर पाप कमा रहे हैं। इनके बच्चे तक इनके पाप को भोगेंगे। मैं मामले को सीएम तक लेकर जाऊंगा। कल हुई मूसलाधार बारिश के बाद पुल के नीचे पानी भरा हुआ है। नई व्यवस्था के तहत पुल के दोनों तरफ बैरिकेड लगाकर रास्ते को बंद कर दिया गया है। इससे यातायात भी बाधित हो रहा है विधायक के पास सैकड़ों लोग शिकायत लेकर पहुंचे थे। जिसके बाद विधायक को यह सब देखने को मिला।

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close