नाबालिग लड़की को नौकरी दिलाने के के बहाने की बारी बारी दुष्कर्म
नाबालिग लड़की को नौकरी दिलाने के के बहाने की बारी बारी दुष्कर्म

नाबालिग लड़की को नौकरी दिलाने के बहाने की बारी बारी दुष्कर्म
कानपुर के थाना बिधनू क्षेत्र अंतर्गत गंगावा में रहने वाली नाबालिग लड़की को उसके परिचित के लड़के विवेक कटियार जो कि बर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत रहता है।
उसको दिल्ली में नौकरी दिलाने के नाम पर बुलाया और लड़की को दिल्ली ले जाते समय बोला कि घर से कैसे भी हो कुछ जेवर लेते आना जिससे कि कुछ दिन वहां रहने में दिक्कत ना हो।
जिस पर लड़की ने अपने घर से ₹15000 और अपनी मां के जेवर चुराए। नाबालिग लड़की और उसकी मां ने बताया कि दिल्ली पहुंचने पर विवेक कटियार के दो दोस्त पहले से ही उसके कमरे में मौजूद थे।
वहां पर लड़की के साथ उसकी इच्छा के विरुद्ध तीनों ने कई बार बलात्कार किया। नाबालिक लड़की की मां ने बताया की लड़की गायब होने की सूचना थाने में दी तो पुलिस ने लड़की को दिल्ली से बरामद कर लिया ।
और पीड़ित से पुलिस ने 15000 रुपये ले लिए और बोला कि ये लड़की को बरामद करने की कीमत है।।
लेकिन बिधनू थाना अंतर्गत सब इंस्पेक्टर मनोज ने लड़की को थाने लाकर मारा पीटा।
और उसकी मां की ओर से दी गई तहरीर बदलने को बोला लड़की और उसकी मां ने जब तहरीर ना बदलने की बात की तो सब इंस्पेक्टर मनोज में उन दोनों को थाने से भगा दिया
और आरोपियों पर अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं की है लड़की और उसकी मां ने पुलिस के सब इंस्पेक्टर पर मारपीट और अभद्र भाषा के प्रयोग का आरोप भी लगाया है ।