यूपी के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, कानपुर में बढ़ा गंगा का जलस्तर

उत्तर प्रदेश में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। कानपुर में गंगा का जलस्तर पिछले 48 घंटे में 6 फीट बढ़ गया है। वही लखनऊ में देर रात से रुक-रुककर बरसात हो रही है। मौसम विभाग ने आज 40 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इ
देवरिया में शुक्रवार को आंधी-बारिश में पेड़ गिर गए। कचहरी में खड़ी कई कारें दबकर क्षतिग्रस्त हो गईं। जौनपुर में सबसे ज्यादा 73 मिमी, बारिश हुई। वहीं, वाराणसी में 62 मिमी और कानपुर में 61.4 मिमी बारिश हुई है। CSA यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञानी डॉ. SN सुनील पांडेय ने बताया कि यूपी में अभी जुलाई के पहले हफ्ते में बारिश होती रहेगी। 4 जुलाई से फिर पूरे यूपी में भारी बारिश को लेकर अनुमान जताया जा रहा है।
फर्रुखाबाद, हरदोई, उन्नाव, सीतापुर, लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, गोंडा, बहराइच, श्रावस्ती, बस्ती, अंबेडकर नगर, सिद्धार्थनगर, गोरखपुर, देवरिया और कुशीनगर में मूसलाधार बारिश की सम्भावना है। कानपुर नगर, हमीरपुर, महोबा, बांदा, फतेहपुर, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़, कौशांबी, चित्रकूट, सुल्तानपुर, प्रयागराज, जौनपुर, मिर्जापुर, वाराणसी, आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, बलिया, चंदौली, सोनभद्र, बरेली, पीलीभीत और लखीमपुर खीरी मध्यम से हल्की बारिश हो सकती है।