सीएम योगी ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के जन्मदिन पर खास अंदाज में ट्वीट कर दी बधाई

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव का आज अपना 50 वा जन्म दिन मना रहे है। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खास अंदाज में उन्हें बधाई दी। सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी को जन्मदिन की बधाई! प्रभु श्री राम से आपके उत्तम स्वास्थ्य की कामना है।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव का जन्म उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के सैफई में 1 जुलाई 1973 को हुआ। महज 38 साल की उम्र में सीएम की कुर्सी संभालने वाले अखिलेश यादव का प्राइमरी और हायर एजुकेशन से लेकर राजनीतिक सफर काफी दिलचस्प है। उनके पिता मुलायम सिंह यादव एक बड़े राजनेता थे। उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री रहने के साथ-साथ मुलायम सिंह यादव केंद्र सरकार में भी अहम पदों पर रहे। बता दें कि मुलायम सिंह यादव का पिछले साल 10 अक्टूबर को लंबी बीमारी के बाद गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया था।



