Fatehpur

भतीजी को चाचा ने दी तालीबानी सजा प्रेम विवाह से थे नाराज़

भतीजी को चाचा ने दी तालीबानी सजा प्रेम विवाह से थे नाराज़

भतीजी को चाचा ने दी तालीबानी सजा प्रेम विवाह से थे नाराज़
गैर समुदाय के युवक से प्रेम विवाह एक लड़की के चाचा को
इतना नागवार गुजरा कि उसने सरेआम पहले उसके बाल मुंडा दिए
पुलिस अब युवती से पूछताछ कर रही है और उसकी तहरीर पर
विपक्षियों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा किया है।

फतेहपुर कोतवाली के एक गांव में अलग-अलग
संप्रदाय के एक युवक व युवती जिनके मां-पिता नहीं है
बता दें युवक एक जर्जर सरकारी आवास में अकेला रहता है
जबकि युवती अपनी दादी के साथ रहती थी। युवती ने युवक
के साथ एक धार्मिक स्थल पर शादी कर ली।

इसके बाद परिवार के अन्य सदस्य चाचा रिजवान सहित
मो. सिद्दीक और नूर आलम सहित करीब दस लोगों ने पहले युवती को बुलाया,जिसकी पिटाई की और जबरन उसके बाल मुंडवा डाले।एसपी यमुना प्रसाद ने बताया कि लड़की की तहरीर पर उसके चाचा सहित करीब दस लोगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा किया जा रहा है। पकडृे गए आरोपितों को जेल भेजा जाएगा।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close