उत्तरप्रदेश

UP : ओपी राजभर के बयान पर शिवपाल यादव का पलटवार, बोले- वह कभी भाजपा से अलग थे ही नहीं

मंगलवार को समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव का दावा है कि केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा विपक्ष को खत्म करना चाहती है लेकिन विपक्षी दल पूरी तरह से एकजुट हैं और आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा उन्हें रोक नहीं पाएगी।

आज शिवपाल यादव एक टीवी चैनल से बात करते हुए कहा कि भाजपा विपक्ष को खत्म करने की कोशिश कर रही है। उनका यही काम है कि विपक्ष खत्म हो लेकिन पूरा विपक्ष मिलकर 2024 में चुनाव लड़ेगा और मजबूती के साथ लड़ेगा। फिर वह (भाजपा) विपक्ष को रोक नहीं पाएंगे। उन्होंने कहा, “विपक्ष पूरी तरह से एक है तथा विपक्ष और भी मजबूती के साथ एकजुट होगा। ‘देखिए, हम लोग एक हैं। पूरी तरह से समाजवादी हैं। हम लोगों ने तो नेताजी से लेकर अब तक जितने भी समाजवादी नेता रहे हैं, सबके साथ काम किया है लेकिन यह सब बातें कोई न कोई रणनीति का हिस्सा होती हैं। सबको थोड़ी बताया जाता है। जैसे ही चुनाव आएगा सबको पता लग जाएगा। समाजवादी पार्टी और मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी और भाजपा को हराएगी’।

समाजवादी पार्टी में जल्द ही फूट पड़ने के दावों को लेकर उन्होंने कहा, ‘भाजपा के छोटे से लेकर बड़े नेता तक हमारे संपर्क में रहे लेकिन हम लोग तो समाजवादी हैं और यह हमें हिला नहीं पाए। हम और अखिलेश फिर बैठ जाएंगे… इनको पता चल जाएगा, फिर इनके विधायक ढूंढे नहीं मिलेंगे’। ओमप्रकाश राजभर ने दावा किया है कि सपा के बहुत से विधायक उनके संपर्क में हैं। इस पर शिवपाल सिंह यादव ने कहा, ‘हम उन्हें अच्छी तरह जानते हैं। वह हमेशा से भाजपा के संपर्क में रहे हैं। वह कभी भाजपा से अलग थे ही नहीं। हमेशा बोलते ही रहते हैं और फिर जब चुनाव आते हैं तो उनकी दुकान फिर से चलना शुरू हो जाती है’। शिवपाल सिंह यादव का दावा है कि वह राजभर के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र जहूराबाद का सिर्फ एक बार दौरा करेंगे और राजभर को अगला चुनाव लड़ने के लिए नया विधानसभा क्षेत्र ढूंढना पड़ जाएगा।

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close