जल्द ही अस्पतालों को मिलेंगे 17 हजार स्टाफ नर्स व अन्य कर्मचारी

उत्तर प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में जल्द स्टाफ नर्स व अन्य कर्मचारियों की भर्ती होगी। जल्द ही अस्पतालों को 17 हजार स्टाफ नर्स व अन्य कर्मचारी मिलेंगे। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) के अफसरों को जल्द से जल्द भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिये हैं। बीते वर्ष संविदा के आधार पर 2942 स्टाफ नर्स की और 54041 मानव संसाधन की भर्तियां की गईं। एनएचएम के तहत 17 हजार स्टाफ नर्स व अन्य श्रेणी के कर्मचारियों की संविदा के आधार पर भर्ती की प्रक्रिया चल रही है।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि रोगियों को बेहतर उपचार मुहैया कराने की दिशा में निरन्तर काम किया जा रहा हैं। स्टाफ नर्स व अन्य कर्मचारी किसी भी अस्पताल की रीढ़ होती हैं। इस व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में कदम उठाया जा रहा है उन्होंने बताया कि एनएचएम के माध्यम से भर्ती प्रक्रिया के तह परीक्षा हो चुकी है। जल्द ही परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा। स्टाफ नर्स व कर्मचारियों को अस्पतालों में तैनाती दी जाएगी। समय-समय पर टेक्निकल स्टाफ को प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है।