अयोध्या : रामजन्मभूमि की सुरक्षा करेंगे CISF के जवान, फुलप्रूफ मास्टर प्लान तैयार
रामजन्मभूमि की सुरक्षा में बदलाव देखने को मिलेगा। रामजन्मभूमि परिसर की सुरक्षा को लेकर प्लान तैयार करने की जिम्मेदारी शासन की ओर से सीआईएसएफ को जिम्मेदारी दी गई थी। सीआईएसएफ ने नए सिरे से तैयार सुरक्षा प्लान को शासन के समक्ष प्रस्तुत किया था, जिसे शासन ने मंजूरी दे दी है।
सीआईएसएफ के डीजी शीलवर्धन व डीआईजी सुमंत सिंह ने आईजीजोन पीयूष मोर्डिया के साथ निर्माणाधीन रामजन्मभूमि पथ व रामजन्मभूमि परिसर का निरीक्षण किया। सुरक्षा एजेंसियों के साथ परिसर में ही बैठक की गई। रामजन्मभूमि की सुरक्षा में आधुनिक उपकरणों का अधिक इस्तेमाल किया जाएगा। जानकारी के अनुसार चर्चा है कि यात्रियों का सामान रखने व पार्किंग की सुविधा रामजन्मभूमि परिसर से कुछ दूरी पर हो।
रामलला के दर्शनार्थी अपने साथ मंदिर में प्रसाद के अलावा कुछ नहीं ले जा सकेंगे। बैठक में सीसीटीवी कैमरे, मार्डन कंट्रोल रूम को लेकर विचार विमर्श हुआ। लगेज स्कैनर रामजन्मभूमि पथ पर किस स्थान पर लगाया जाए, इसको लेकर विचार विमर्श हुआ है। बैठक में आईजी प्रवीण कुमार, एसएसपी राजकरन नैयर सहित सीआरपीएफ, पीएसी व खुफिया विभाग के भी अधिकारी मौजूद रहे।