Special

जीरा हुआ 700 के पार, जानिए क्या है कारण

जीरा की बढ़ती कीमतों ने बादाम को भी पीछे छोड़ दिया है। फुटकर बाजार में जीरा 715 रुपए किलो तक पहुंच गया है, थोक बाजार में जीरा 650 रुपए किलों तक बिक रहा है। गुजरात में आए बिपारजॉय और टर्की और सीरिया से आवक न आने की वजह से जीरे के दाम आसमान छूने लगे हैं।

एक साल में जीरे की कीमत 150 फीसदी तक बढ़ गई है. यही नहीं बड़ी इलायची और सौंफ में भी 100 रुपए प्रति किलो तक उछाल आई है। काली मिर्च 15 दिन में 50 रुपए प्रति किलो महंगी हो गई है। पिछले साल जून में 285 रुपए तक बिका जीरा इस बार 715 रुपए किलो पहुंच गया है। 15 दिन में ही 300 रुपए तक बढ़ गए हैं। दाम बढ़ने की एक वजह बिपरजॉय में आए तूफान के बाद जीरे की आवक कम होना भी मानी जा रही है।

शहर की मंडी में रोज 2000 बोरी जीरा आता है। इस समय 1200 बोरी ही आ रहा है. टर्की और सीरिया का जीरा आने में एक महीना है। यह माल आने से थोड़ी राहत मिलेगी. गुजरात की फसल आने में सात माह है।

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close