उत्तरप्रदेशराजनीती

PM Modi Varanasi Visit: बीजेपी के कार्यकर्ताओं संग टिफिन बैठक करेंगे प्रधानमंत्री

7 और 8 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक साथ चार राज्यों का दौरा करेंगे। 7 जुलाई को पीएम गोरखपुर के गीता प्रेस जाएंगे और फिर वाराणसी जाने का भी उनका कार्यक्रम है। उसी दिन प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र में बीजेपी के कार्यकर्ताओं संग टिफिन बैठक करेंगे.

टिफिन बैठक के लिए पार्टी के पचास हजार कार्यकर्ताओं को बुलाया गया है। वाराणसी में मंडुआडीह लहरतारा रोड पर विश्वनाथ लॉन में ये कार्यक्रम होगा दिल्ली के बीजेपी हेडक्वार्टर में हुई बैठक में एक और फैसला लिया गया है। तय हुआ है कि पार्टी के सभी सांसद अपने अपने इलाकों में फिर से एक बार टिफिन बैठक करेंगे। महा जनसंपर्क अभियान में ये कार्यक्रम पहले ही हो चुका है। कार्यकर्ताओं से फीडबैक के बाद टिफिन बैठक दुबारा करने का फैसला हुआ है. लेकिन इस बार विधायकों को नहीं सिर्फ सांसदों को ऐसा करने को कहा गया है।

देश भर में बीजेपी के सांसद एक ही दिन मतलब 8 जुलाई को अपने अपने लोकसभा क्षेत्र में टिफिन बैठक करेंगे. इस बैठक में करीब पांच सौ लोगों को बुलाने को कहा गया है। पुराने कार्यकर्ताओं के साथ कुछ नौजवान कार्यकर्ताओं को भी इस बैठक में बुलाने को कहा गया है। दोनों तरह के लोगों के मौजूद रहने से नए कार्यकर्ताओं कै लिए पुराने वालों का अनुभव काम आएगा।

 

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close