7 जुलाई को प्रधानमंत्री वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाएंगे हरी झंडी, जारी हुआ वंदे भारत ट्रेन का शेड्यूल

सात जुलाई को प्रधानमंत्री गोरखपुर और लखनऊ के बीच चलने जा रही वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। वंदे भारत का शेड्यूल जारी किया गया है। सात जुलाई को उदघाट्न वाले दिन यह ट्रेन गोरखपुर से शाम तीन बजकर 40 मिनट पर रवाना होगी। रात आठ बजे यह ट्रेन लखनऊ पहुंच जाएगी। फिलहाल बाद के दिनों में इसकी टाइमिंग बदल जाएगी। लखनऊ से गोरखपुर तक का वंदे भारत ट्रेन का किराया मात्र 727 रुपए रखा गया है, जबकि एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 1476 रुपए तय किया गया है।
शनिवार होने की वजह से आठ जुलाई को यह ट्रेन नहीं चलेगी। नौ जुलाई से इसकी टाइमिंग नियमित हो जाएगी। यह सुबह 6 बजकर 5 मिनट पर गोरखपुर से निकलेगी और 10 बजकर बीस मिनट पर लखनऊ पहुंच जाएगी। इसी तरह लखनऊ से यह ट्रेन शाम 7 बजकर 15 मिनट पर निकलेगी और गोरखपुर में रात 11 बजकर 25 मिनट पर पहुंच जाएगी। गोरखपुर से चलने के बाद यह ट्रेन बस्ती और अयोध्या दो ही जगह रुकेगी। लखनऊ से वापस जाने में भी दो ही स्टॉप रहेंगे।
सात जुलाई को ट्रेन के शुभारंभ के अवसर पर इस ट्रेन कर शेड्यूल अलग होगा। गोरखपुर से लखनऊ की यात्रा के दौरान यह ट्रेन सात स्थानों पर रुकेगी। इन सभी जगह इस ट्रेन का स्वागत किया जाएगा। इस दिन यह ट्रेन शाम 3:40 बजे गोरखपुर से रवाना होगी। 4.05 बजे सहजनवा, 4:19 बजे खलीलाबाद, 4:43 बजे बस्ती, 5:05 बजे बभनान, 5:29 बजे मनकापुर, शाम छह बजे अयोध्या, 7:32 बजे बाराबंकी व 8:30 बजे लखनऊ पहुंचेगी। सभी स्टेशनों पर इस ट्रेन का ठहराव मात्र दो मिनट का होगा।