कैमरे के सामने युवक का पैर धोना नाटकबाजी , मायावती का सीएम शिवराज पर हमला

गुरुवार को एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पेशाबकांड के पीड़ित आदिवासी युवक को अपने आवास पर बुलाकर उसके पैर धुले और घटना पर दुख जताया। वही इस मामले में बसपा सुप्रीमो मायावती ने मुख्यमंत्री के इस पूरे कृत्य को नाटकबाजी और चुनावी स्वार्थ बताया है।
इस मामले में मायावती ने ट्वीट कर कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा पीड़ित आदिवासी युवक को लगभग 600 किलोमीटर दूर भोपाल बुलाकर सीएम हाउस में कैमरा के सामने उसके पैर धोना सरकारी पश्चाताप कम नाटकबाजी व चुनावी स्वार्थ की राजनीति ज्यादा लगती है। उन्होंने सवाल किया कि क्या ऐसा नुमाइशी कार्य उचित है।
मध्य प्रदेश में विधानसभा का चुनाव निकट है इसलिए सरकार की ऐसी बेचैनी स्वाभाविक है किंतु पूरे राज्य में खासकर एससी, एसटी, अति पिछड़े व मुस्लिम समाज के साथ ही सर्वसमाज के लोगों का महंगाई व बेरोजगारी आदि से इनका जीवन जितना त्रस्त हुआ है उसका हिसाब वो लोग जरूर मांगेंगे।