
युवक ने शुरू की अनोखी पहल बॉयफ्रेंड ऑन रेंट का पोस्टर लेकर खड़ा हुआ
दुनियाभर में वेलेंटाइन वीक चल रहा है. और इसी वीक 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे मनाया जाएगा. ऐसे में बिहार के दरभंगा का एक युवक काफी चर्चा में है. यह युवक ब्वॉयफ्रेंड ऑन रेंट का डिस्प्ले लेकर शहर भर में घूम रहा है. इसके जरिए से लोगों को प्यार का संदेश दे रहा है. उसने दरभंगा के राजकिला, चर्च, दरभंगा टॉवर और बिग बाजार समेत कई अन्य भीड़भाड़ वाली जगहों पर इस पोस्टर के साथ तस्वीर खिंचवाई. और इसे फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर जैसी सोशल मीडिया साइट पर पोस्ट किया है.
इसने क्रिसमस के मौके पर भी दरभंगा चर्च के सामने ‘फ्री हग’ कैंपेन चलाया था. और तो और यह यूपी के बनारस में भी पिछले माह जनवरी में ऐसा कैंपेन चला चुके हैं. प्रियांशु अपनी इस मुहिम के साथ युवाओं और लोगों को कई सामाजिक समस्याओं को लेकर जागरूक करते हैं. प्रियांशु ने बताया कि वेलेंटाइन्स वीक में उनका मकसद वैसे लोगों और युवाओं को प्यार का संदेश देते हैं जो अकेलापन महसूस करते हैं. वे इस डिस्प्ले के माध्यम से उनके चेहरे पर मुस्कान लाना चाहते हैं. साथ ही वे युवाओं को यह संदेश देना चाहते हैं कि केवल ब्वॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड के चक्कर में अपनी जिंदगी का अनमोल समय बिल्कुल भी न गंवाएं.