Ayodhyaउत्तरप्रदेश

अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर के भूतल का निर्माण कार्य पूरा, तीन तल का होगा राम मंदिर

अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर के भूतल का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और अब प्रथम तल का निर्माण प्रारंभ हो गया है।
श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने निर्माण की तस्वीर जारी की है। जिसमें स्तंभ निर्माण करते हुए दिखाया जा रहा है। राम मंदिर तीन तल का होगा जिसमें 2024 में रामभक्त दर्शन कर सकेंगे।

प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर शासन-प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा ने अयोध्या में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के लिए पर्याप्त मात्रा में होटल, रेस्तरां, डॉरमेट्री और धर्मशाला खुलवाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही श्रद्धालुओं के ठहरने के साथ परिवहन, पार्किंग, शौचालय और फूडकोर्ट की बेहतर व्यवस्था उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने होटल और रेस्टोरेंट की रैंकिंग करने, खराब रैंकिंग वाले प्रतिष्ठानों को अवस्थापना सुविधाओं और सेवाओं को बेहतर बनाने और अच्छी सेवाएं देने वाले प्रतिष्ठानों को 27 सितम्बर को विश्व पर्यटन दिवस पर पुरस्कृत करने के निर्देश दिए।

मुख्य सचिव ने शुक्रवार को लखनऊ के लोकभवन स्थित समिति कक्ष में अयोध्या के विकास कार्यों की समीक्षा की। मुख्य सचिव ने अयोध्या में स्मार्ट पार्किंग बनाते हुए लोगों को पार्किंग की ऑनलाइन जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने अयोध्या में हाईवे पर प्रस्तावित 6 प्रवेश द्वार में से 2 प्रवेश द्वार का कार्य दिसंबर तक पूरा करने के निर्देश दिए। अयोध्या में 30,923 करोड़ रुपये की 263 परियोजनाओं पर कार्य चल रहा है।

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close