अक्षय कुमार की फिल्म OMG-2 से लोगों की भावनाएं हुई आहत, सेंसर बोर्ड ने लगाई रोक

हाल ही में फिल्म OMG 2 का टीजर रिलीज हुआ है। जिसको लेकर अब सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है। इस फिल्म में एक सीन दिखाया गया है कि जिसमें भगवान शिव का अभिषेक ट्रेन के पानी से हो रहा है. इस सीन को लेकर यूजर्स बुरी तरह से भड़के गए। इसी बीच सेंसर बोर्ड ने फिल्म रिलीज करने का सर्टिफिकेट देने से इनकार कर दिया है। फिल्म को अभी रिव्यू कमेटी के पास भेज दिया गया है।
फिल्म में अक्षय कुमार भगवान शंकर और पंकज त्रिपाठी एक परम शिवभक्त के किरदार में दिखाई दे रहे हैं। फिल्म के टीजर देखकर साफ है कि इस बार भी पिछले पार्ट की तरह ही एक दिलचस्प कहानी को भगवान और इंसान के रिश्ते के इर्द गिर्द बुना गया है. जिसे देखकर सोशल मीडिया पर कुछ लोग इसकी तारीफ कर रहे थे, तो वहीं कुछ लोगों ने शिव के अभिषेक वाली सीन्स पर आपत्ति जताई है।
फिल्म में अक्षय भगवान शिव के किरदार में दिख रहे हैं। लंबी जटाएं, माथे पर भस्म के साथ उनका लुक फैंस काफी पसंद कर रहे है। फिल्म 11 अगस्त 2023 को रिलीज करने की तैयारी थी। रिलीज होने पर आए संकट के बाद मेकर्स का अगला कदम क्या होगा, इस पर सबकी नजर है।