कन्नौज नेशनल हाईवे पर 4 फीट तक भरा बारिश का पानी

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। जिसके कारण नदी- नाले उफान पर हैं। वही कन्नौज नेशनल हाईवे पर 4 फीट तक बारिश का पानी भर गया है, हाईवे तालाब बन गया है। बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया है. इसी बीच एक वीडियो सामने आया है, जिसमें नेशनल हाईवे पर भरे पानी का ग्रामीण लुफ्त लेते नजर आ रहे हैं.
बता दे 500 मीटर के दायरे में कमर तक पानी है। जिस कारण वाहनों का आवागमन पूरी तरह से रूक गया है। इस बीच हाईवे पर भरे पानी में ग्रामीणों खूब डुबकी लगा रहे है। हाईवे पर करीब 500 मीटर दायरे में भारी मात्रा में पानी भरा हुआ है। जिस कारण वाहनों को वापस लौटना पड़ रहा है. वहीं कई वाहनों को सर्विस लेन से होकर भी निकालना पड़ रहा है। पुल पर पानी निकलने का कोई इंतजाम नहीं होने के कारण कमर तक पानी भर गया। हालांकि रात के समय धीरे-धीरे हाईवे से पानी कम हो गया था।