
महाराष्ट्र की ‘ट्रिपल इंजन सरकार’ में विभागों का बंटवारा हो गया है। महाराष्ट्र की सरकार का हिस्सा बने डिप्टी सीएम अजित पवार को वित्त मंत्रालय का भार दिया गया है।
वहीं, अजित पवार के साथ महाराष्ट्र सरकार में शामिल हुए बड़े नेता छगन भुजबल को खाद्य आपूर्ति विभाग का जिम्मा दिया गया है। शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) के अब्दुल सत्तार और संजय राठौड़ के कृषि और FDA विभाग अजित पवार गुट को सौंप दिया गया है। सूत्रों के अनुसार अब्दुल सत्तार को अल्पसंख्यक विकास और संजय राठौड़ को जलसंधारण विभाग दिया गया है। दिलीप वाल्से पाटिल को सहकारिता, अदिति तटकरे को महिला और बाल विकास, धनंजय मुंडे को कृषि की जिम्मा दिया गया है।