फ्रांस के बैस्टिल दिवस परेड देखने पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, राष्ट्रपति मैक्रों भी मौजूद

पेरिस में फ्रांसीसी नेशनल डे समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। प्रधानमंत्री और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन पेरिस के चैंप्स-एलिसीस से गर्मजोशी से गले मिले। बता दें कि फ्रांसीसी नेशनल डे या बैस्टिल डे 1789 में फ्रांसीसी क्रांति के दौरान बैस्टिल जेल पर हमले की याद दिलाता है। बैस्टिल डे परेड समारोह का मुख्य आकर्षण है।
भारतीय सेना की पंजाब रेजिमेंट ने पेरिस में बैस्टिल डे परेड के दौरान चैंप्स-एलिसीस के साथ मार्च किया। दल का नेतृत्व कैप्टन अमन जगताप ने किया। वहीं, भारतीय वायु सेना के राफेल ने पेरिस, फ्रांस में बैस्टिल डे परेड में फ्लाईपास्ट में भाग लिया। बता दें कि बैस्टिल डे परेड में भारतीय सेना के तीनों विंग के 269 सैनिक की टुकड़ी फ्रांसिसी सेना के साथ मार्च करती दिखेगी। इस अवसर पर फ्रांसीसी जेट विमानों के साथ भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के तीन राफेल लड़ाकू विमान भी फ्लाईपास्ट में शामिल होंगे।
इंडियन नेवी के जवानों ने कहा कि आज के दिन के लिए हमने काफी तैयारी की है। हमें गर्व है कि हम बैस्टिल डे परेड में शामिल हो रहे हैं। खास ये कि हम अपने देश के पीएम के सामने परेड में शामिल हो रहे हैं। इंडियन नेवी में विंग कमांडर अधिकारी दिशा ने कहा कि मुझे बहुत खुशी हो रही है। हमें गर्व है कि हम अपने देश का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। हम पीएम नरेंद्र मोदी के पास से मार्च करते हुए निकलेंगे।