देवरिया जिले के एक तथाकथित संस्थान के संस्थापक मैनुद्दीन खान के खिलाफ समाज मे फैला रहे भ्रामक खबर
देवरिया जिले के एक तथाकथित संस्थान के संस्थापक मैनुद्दीन खान के खिलाफ समाज मे फैला रहे भ्रामक खबर

देवरिया:देवरिया जनपद के रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के बुधु खा गांव के रहने वाले जिले के लोक प्रिय समाजसेवी मैनुद्दीन खान की लोक प्रियता कुछ लोगो को रास नही आ रही क्यों कि वह जिले के सभी वर्गों के लोगो को एक साथ लेकर चलते है। और हर वर्ग की सेवा के लिये हमेशा तैयार रहते है। इसके साथ ही क्षेत्र में होने वाली हर प्रतियोगिता में बढ़चढ़ कर मद्त करते है। उनकी इन्ही कार्यो के वजह से कुछ लोगो को उनकी कार्य रास नही आ रही और उनकी समाज मे बनी छवि को धूमिल करने की लगातार कोशिश कर रहे है।हाल ही में समाजसेवी मैनुद्दीन खान अपने पैतृक गाँव बुधु खा में अपने गाँव मे एक जमीन खरीद कर घर का निर्माण करा रहे है। यह बात जिले के कुछ लोगो को रास नही आ रही है। क्यों कि वह समाजसेवी मैनुद्दीन खान के पास जा कर कई बार गलत तरह से दवाब बना कर चंदा मांगने की कोशिश की थी जिसपर वह किसी एक व्यक्ति के प्रश्नल लाभ के लिये चंदा देने से मना कर दिये जिसके बाद अपने आप को एक तथाकथित संस्थापक बता कर समाजसेवी मैनुद्दीन खान की छवि धूमिल करने के लिए गलत आरोप लगा कर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल कर रहे है।वही इस मामले की जब सच्चाई पता कि गयी और लोगो से पूछा गया तो सभी का कहना था यह बात बिल्कुल गलत है एक ईमानदार और जिले के लोक समाजसेवी समाजसेवी की छवि को धूमिल करने का कार्य किया जा रहा है। वही जब इस मामले पर समाजसेवी मैनुद्दीन खान से पूछा गया तो उनका कहना था कि मैं समाज के भलाई के लिए कार्य करता हूं ।