उत्तरप्रदेशराजनीती
फिर से बीजेपी में शामिल होंगे पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान

सोमवार को दारा सिंह चौहान फिर से बीजेपी में शामिल होंगे। यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और धर्मपाल सिंह की मौजूदगी में वह बीजेपी में आएंगे। सोमवार को 11 बजे दारा सिंह चौहान को बीजेपी में शामिल किया जाएगा। इसके लिए राजधानी लखनऊ स्थित बीजेपी के कार्यालय में प्रेस वार्ता होगी।
गौरतलब है कि शनिवार को मऊ जिले की घोसी सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक दारा सिंह चौहान ने विधानसभा की सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया था। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के कार्यालय ने त्यागपत्र प्राप्त होने की पुष्टि की थी। विधानसभा अध्यक्ष को भेजे पत्र में चौहान ने लिखा था, ”मैं दारा सिंह चौहान मऊ जिले की घोसी सीट-354 से विधानसभा की सदस्यता से त्यागपत्र देता हूं.”