बीजेपी विधायक ने इंस्पेक्टर पर रिश्वत लेने का लगाया आरोप

मुरादाबाद में बीजेपी विधायक रितेश गुप्ता ने पुलिस अधिकारी पर 50 हजार की रिश्वत लेने का आरोप लगाया। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि मझोला थाने में तैनात अपराध निरीक्षक हरीशंकर ने 50 हजार की रिश्वत ली।
बीजेपी विधायक ने डीजीपी को बताया कि बुद्धि विहार निवासी वरुण गुप्ता के खिलाफ एक महिला ने रेप की शिकायत की थी। शिकायत के बाद पुलिस वरुण गुप्ता को पकड़कर थाने ले गई। उनका कहना है कि पति को छोड़ने के एवज में पत्नी से 50 हजार रुपए ले लिए। रुपए मिलने के बाद पुलिस ने पति को छोड़ दिया। अगले दिन रेप का केस दर्ज कर वरुण गुप्ता से और रकम मांगे। पीड़ित परिजनों ने घटना की जानकारी बीजेपी विधायक को दी।
नगर विधायक ने एडीजी जोन बरेली पीसी मीणा को लिखित शिकायत भेद दी. सोमवार को डीजीपी और एसएसपी को फोन कर विधायक ने मामले की जानकारी दी। उन्होंने आरोपी अपराध निरीक्षक के खिलाफ अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की। विधायक की तरफ से मुद्दा उठाए जाने के बाद आरोपी इंस्पेक्टर नप गए हैं। एसएसपी मुरादाबाद हेमराज मीणा ने हरीशंकर को सस्पेंड कर विभागीय जांच के आदेश दिए। जांच का जिम्मा सीओ सिविल लाईन को सौंपा गया है। विधायक की शिकायत पर इंस्पेक्टर हरीशंकर को लाइन हाजिर कर दिया गया।




