योगी सरकार से प्रमिला पाण्डेय की अनोखी मांग, ना मुस्लिम हिंदू का मकान खरीद सके और न हिंदू…..

कानपुर की मेयर प्रमिला पांडेय ने योगी सरकार से अनोखी मांग करने की बात की है। मेयर प्रमिला पांडेय का कहना है कि ”हिन्दू जो भी घर छोड़े उसे मुस्लिम लोग न खरीद पाएं, ऐसी सरकार से वह मांग करेंगी.” बुजुर्ग की शिकायत पर महापौर प्रमिला पांडेय मुंशी पुर्वा पहुंचीं थी। मंदिर पर कब्जे की शिकायत पर मौके पर पहुंची मेयर ने मंदिर परिसर पर कूड़ा देख भड़क गईं।
उन्होंने मौके पर ही धर्मशाला में अवैध मकान को भी गिराने का आदेश दे दिया. इसी बीच उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज हिन्दू का घर और हिन्दू मुस्लिम समाज का घर ना खरीद पाए ऐसी योजना लाने के लिए सरकार से मांग करेंगी। मुस्लिमों से नही है कोई समस्या मगर हमारे मंदिरों से ना हो छेड़खानी। बारात शाला में पार्क में बने अवैध दो मंजिला मकान की जांच के आदेश दिए है। बता दे शहर में अब तक मेयर 125 कब्जा किए गए मंदिरों को मुक्त करा चुकी है।


