मणिपुरराजनीती

मणिपुर घटना पर सीएम एन बीरेन सिंह का बयान, कहा- अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए….

मणिपुर मामले को लेकर सीएम एन बीरेन सिंह का बयान सामने आया है। सीएम ने कहा कि “मेरी संवेदनाएं उन दो महिलाओं के प्रति हैं जिनके साथ बेहद अपमानजनक और अमानवीय कृत्य किया गया। जैसा कल सामने आए वीडियो में दिखाया गया है। वीडियो सामने आने के तुरंत बाद घटना का स्वत: संज्ञान लेते हुए मणिपुर पुलिस हरकत में आई और आज सुबह पहली गिरफ्तारी की.”

मुख्यमंत्री ने आगे कहा, “फिलहाल मामले की जांच चल रही है और हम ये सुनिश्चित करेंगे कि सभी अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, जिसमें मृत्युदंड की संभावना पर भी विचार किया जाए. हमारे समाज में ऐसे घिनौने कृत्यों के लिए बिल्कुल भी जगह नहीं है.”

सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में स्वत: संज्ञान लिया है। सीजेआई चंद्रचूड़ ने कहा कि हिंसा प्रभावित इलाकों में महिलाओं को समान की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है। हमें ये बताया जाए कि इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई? इस मामले पर अगले हफ्ते शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी।

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close