मणिपुर की घटना पर अखिलेश यादव बोले – ” सभ्यता का चीरहरण हुआ है और संस्कृति का पाताल-पतन”

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मणिपुर में हुई घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। अखिलेश यादव ने सभ्यता का चीरहरण करार दिया है। पिछले ढाई-तीन महीनों से हिंसा की आग में झुलस रहे मणिपुर दो महिलाओं के साथ हैवानियत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है , वीडियो में एक समुदाय के लोग दूसरे समुदाय की दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर उनकी परेड कराते दिख रहे हैं और उनके साथ दरिंदगी कर रहे हैं।
वहीं विपक्षी दल भी केंद्र और राज्य सरकार पर सवाल उठा रहे हैं। अखिलेश यादव ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर कहा, “मणिपुर में सभ्यता का चीरहरण हुआ है और संस्कृति का पाताल-पतन” वही राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने भी मणिपुर की घटना को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया है. जयंत चौधरी ने कहा, “मणिपुर का वीडियो भयावह और बेरोकटोक सांप्रदायिक हिंसा से संकेत मिलता है कि इंटरनेट शटडाउन का आदेश जमीनी स्तर पर स्थिति को नियंत्रित करने और प्रबंधित करने के बजाय विफलताओं से उत्पन्न राजनीतिक नतीजों को प्रबंधित करने के लिए दिया गया था!”