उत्तरप्रदेश

दहेज़ लेने वाले हो जाए सावधान, यूपी सरकार ने सरकारी नौकरी के लिए बनाये दो नए अनिवार्य नियम

दहेज लेने वाले अब सावधान हो जाये। सरकारी नौकरी पाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने दो नए अनिवार्य नियम जारी किए हैं। सरकारी नौकरी प्राप्त करने वाले युवाओं को अब अपनी संपत्ति की घोषणा करने के साथ-साथ दहेज संबंधी एक शपथ पत्र भी भरना होगा। यह नियम नई नौकरी पाने वाले युवाओं के लिए लागू होंगे।

युवाओं को नियुक्ति के साथ ही संपत्ति की घोषणा करनी पड़ेगी और उन्हें दहेज न लेने का शपथपत्र भी अनिवार्य रूप से देना होगा। यह शपथपत्र उन्हें आदेश पत्र प्राप्त करने के एक महीने के अंदर जमा करना होगा। फिलहाल यूपी सरकार का यह कदम व्यक्ति की वैवाहिक स्थिति और दहेज को लेकर उसकी सोच को जांचने के लिए उठाया गया है।

राज्य व प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले युवाओं को नौकरी से पहले कई शपथपत्र और प्रमाण पत्र देने होंगे। उन्हें कर्जदार व डिफाल्टर न होने का, एक से अधिक पति या पत्नी न होने की और दहेज न लेने की घोषणा करनी होगी। उन्हें अपनी चल व अचल संपत्तियों की घोषणा करनी होगी, जिसके वे स्थायी सदस्य हों।

 

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close