उत्तरप्रदेश

सीमा हैदर की नागरिकता को लेकर अधिवक्ता एपी सिंह बयान, बोले – ‘ हैदर नहीं अब उसे मीणा बुलाएं….

इन दिनों पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर चर्चा का विषय बनी हुईं हैं। सोमवार को अधिवक्ता एपी सिंह नोएडा के रबूपुरा गांव सचिन और सीमा से मुलाकात करने पहुंचे हैं, जहां उन्होंने सुरक्षाकर्मियों ने लंबे इंतजार के बाद सीमा-सचिन से मिलने और बातचीत करने की अनुमति दे दी है।

बता दें कि बीते दिनों अधिवक्ता एपी सिंह ने सीमा हैदर की ओर से महामहिम राष्ट्रपति के यहां दया याचिका दाखिल की थी। इस याचिका में सीमा ने भारतीय नागरिक सचिन से शादी के आधार पर भारतीय नागरिकता की मांग की थी। बताया जा रहा है कि इस बीच उन्होंने सीमा के नाम के आगे हैदर लगाए जाने को लेकर आपत्ति जताते हुए कहा कि अब उसे सीमा मीणा कहकर बुलाया जाए। क्योंकि सचिन और सीमा ने पूरे रीति-रिवाज के अनुसार शादी की है।

खबरों के अनुसार, सीमा के मोबाइल की चैट रिकवर हो गई है। उसमें ट्रैवल एजेंट से बात मिली है। एजेंट से ही सीमा ने पासपोर्ट बनवाए थे। सूत्रों के अनुसार मोबाइल में कोई संदिग्ध चैट नहीं मिली है। रविवार को सीमा ने लोगों से मुलाकात की। अन्य दिनों में सीमा की सुरक्षा के लिए घर पर दो पुलिसकर्मी मौजूद रहते थे।

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close