उत्तरप्रदेश
ज्ञानवापी मस्जिद के ASI के सर्वे पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक

ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में सुप्रीम कोर्ट ने ASI को सर्वे करने से रोक दिया है। यह आदेश 26 जुलाई बुधवार की शाम 5 बजे तक प्रभावी रहेगा। ज्ञानवापी मस्जिद का प्रबंधन देखने वाली अंजुमन समिति ने वाराणसी जिला अदालत के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। मामले की सुनवाई के दौरान ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में सर्वे को रोकने का आदेश पारित किया।
अंजुमन कमेटी की तरफ से पेश हुए वरिष्ठ वकील हुजैफा अहमदी का कहना था कि सर्वे के खिलाफ अपील करने का मौका नहीं मिला। 26 जुलाई की शाम 5 बजे तक ASI की टीम ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का सर्वेक्षण नहीं कर सकेगी। सुप्रीम कोर्ट का आदेश मुस्लिम पक्ष के लिए राहत माना जा रहा है। इलाहाबाद हाईकोर्ट में कल ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का ASI से सर्वेक्षण कराए जाने के मामले पर सुनवाई हो सकती है।