kanpurउत्तरप्रदेश

Kanpur : पति ने अवैध संबंधों के शक में पत्नी का किया क़त्ल, बचाने आई बेटी पर भी किया वार

कानपुर के दर्शनपुरवा में पति ने अवैध संबंधों के शक में पत्नी की हत्या कर दी। सोमवार शाम पत्नी पर तेजाब डालने के बाद चापड़ से काटकर नृशंस हत्या कर दी। बचाने आई बेटी पर भी पिता जानलेवा हमला करके फरार हो गया। घटना स्थल पर पुलिस और फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए और मामले की जांच जारी है।

यह मामला फजलगंज थाना क्षेत्र के दर्शनपुरवा में बरगदी स्वीट हाउस के बगल वाली गली का है। बीते दो सालों से सराफ कारीगर अर्जुन सोनी पत्नी सोनी (40), तीन बेटों अमित, सुमित, करन व बेटी वैष्णवी (21) के साथ भूतल पर स्थित किराये के घर पर रह रहा था। कल शाम को घर पर सोनी और वैष्णवी मौजूद थे और तीनों बेटे बाहर थे। शाम करीब चार बजे अर्जुन एक चापड़ और तेजाब से भरी शीशी को छिपाकर घर लेकर पहुंचा। फिर दंपती में विवाद शुरू हो गया।

बेटी वैष्णवी ने पुलिस को बताया कि झगड़े के दौरान ही पिता अर्जुन ने तेजाब की बोतल निकाल कर मां सोनी के ऊपर उड़ेल दी। वह चीखने चिल्लाने लगी। इसके बाद चापड़ निकाल कर मां के सिर, गर्दन और हाथ पर ताबड़तोड़ कई वार करके हत्या कर दी। वह बीच बचाव में आई तो उस पर भी पहले तेजाब डाला फिर चापड़ से हाथ पर हमला कर लहूलुहान कर दिया। गेट खोलकर फरार हो गया।

पड़ोसियों का कहना है कि अर्जुन मूलरूप से उन्नाव के शुक्लागंज का रहने वाला था। वह दो से चार दिनों में घर आता था और जब भी घर आता था, तो दंपती और बच्चों के बीच सारा दिन झगड़ा होता था। लोगों ने अर्जुन व बच्चों की गैर मौजूदगी में किसी अनजान शख्स को भी कई बार घर में आते-जाते देखा था।
मकान मालकिन शकुंतलादेवी ने बताया कि किराये पर रहने आया परिवार एक साल तक बहुत शांत रहता था। इसके बाद तो दिन रात झगड़ा होने लगा था। रविवार रात को भी दंपती में काफी देर तक झगड़ा हुआ था। इसे लेकर उन्होंने विरोध भी करते हुए मकान खाली करने के लिए कहा था।

सोनी की हत्या की जानकारी पर छोटा बेटा अंकुर कपड़े की दुकान से घर पहुंचा। दरवाजे पर पहुंचते ही उसकी नजर आंगन में पड़े खून पर पड़ी तो बदहवास हो गया। गश खाकर गिर गया और फूटकर रो पड़ा। वह बोला मेरी मां को मुझसे छीन ले गया मेरा बाप…। वह लगातार यही शब्द दोहराता रहा। इस बीच उसने मकान मालकिन पर भी पिता को भड़काने का आरोप लगाया। मकान मालकिन का कहना था कि वह मकान का समय किराया और बिजली का बिल न देने के कारण उन्हें टोकती थी। उन्होंने मकान भी खाली करने के लिए बोल रखा था।

मामले पर डीसीपी सेंट्रल प्रमोद कुमार ने बताया कि दंपती के बीच किसी बात को लेकर लंबे समय से विवाद का पता चला है। हत्यारोपी की तलाश में सर्विलांस, एसओजी समेत चार टीमों को लगाया गया है। हत्यारोपी के उन्नाव में किसी फैक्टरी में काम करने की सूचना मिली है। जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close