BIHAR

यूट्यूबर मनीष कश्यप को लाया गया बिहार, समर्थको की जुटी भीड़

तमिलनाडु की मदुरै जेल में बंद बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप की सोमवार (7 अगस्त) को बेतिया कोर्ट में पेशी होगी। उन पर बिहार के मजदूरों की कथित पिटाई का वीडियो गलत तरीके से बनाकर वायरल करने के आरोप है। दिल्ली से ट्रेन से बेतिया स्टेशन पर सोमवार की सुबह जैसे ही मनीष कश्यप उतरा तो समर्थक पहुंच गए। भारी सुरक्षा के बीच एसपी कार्यालय लाया गया।

पुलिस हिरासत में मनीष कश्यप जैसे ही ट्रेन से उतरा तो उसके समर्थक स्टेशन पर फूलों की बारिश करने लगे। समर्थक मनीष कश्यप के समर्थन में नारा लगाने लगे. रिहाई की मांग करने लगे। मनीष कश्यप के परिजन भी मिलने के लिए इंतजार कर रहे हैं।

बता दें कि यूट्यूबर मनीष पर कई आपराधिक मामले पहले से ही दर्ज हैं. इसके तहत बेतिया में ही सात आपराधिक मामले दर्ज हैं. बताया जाता है कि वह पांच केसों में चार्जशीटेड भी है। एक मामले में जमानत पर और एक मामले में पटना हाई कोर्ट ने अग्रिम जमानत खारिज कर दी है। मझौलिया थाने में कांड संख्या 336/20, मझौलिया थाने में कांड संख्या 337/20, मझौलिया थाने में कांड संख्या 193/21, बेतिया नगर थाना में कांड संख्या 109/19, बेतिया नगर थाना में कांड संख्या 338/19, बेतिया नगर कांड संख्या 289/19 और बेतिया नगर कांड संख्या 290/19 के तहत मामले दर्ज हैं। वहीं 193/21 मझौलिया कांड में मनीष कश्यप की जमानत उच्च न्यायालय ने खारिज कर दी है। संभवतः इसी केस में उसकी आज पेशी होने वाली है।

 

 

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close