बिलहन सपा जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी जितेंद्र कटियार ने किया भव्य रोड शो
बिलहन सपा जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी जितेंद्र कटियार ने किया भव्य रोड शो

बिलहन सपा जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी जितेंद्र कटियार ने किया भव्य रोड शो आपको बता दें बिल्हौर तहसील के बिलहन सपा जिला पंचायत प्रत्याशी जितेंद्र कटियार ने आज अपने चुनावी रैली की सैकड़ों गाड़ियों के संग भव्य रैली की शुरुआत की। चुनावी रैली में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह यादव, राम लखन गौतम, शिवराजपुर ब्लॉक प्रमुख राजेश कोरी, सपा नेत्री अर्चना रावल, शैलेंद्र यादव, रामकरण सिंह यादव, के नेतृत्व में हजारों सपा कार्यकर्ताओं ने आज शिवराजपुर क्षेत्र के ग्राम रौतापुर से कासामऊ, भैंसऊ, बिलहन, तारापुर निवादा, खेरेश्वर मंदिर, सदिकामऊ, दरियानिवादा, हरनू, सुख्खा निवादा, हरिया निवादा, बीरामऊ, सैलाहा, दारुदपुर, गौरी आदि जगह होते हुए संपूर्ण बिलहन जिला पंचायत क्षेत्र का दौरा किया।रैली के दौरान जीतेंद्र कटियार ने हजारों ग्रामीणों से वोट मांगा और जीत का आशीर्वाद प्राप्त किया। रैली में मुख्यता कपूर कटियार, रामकृपाल कटियार, राम कुमार द्विवेदी, मुन्ना कटियार, विनोद कटियार, मंजूलता, आशा कुशवाहा, रचना सिंह, आकाश, रेखा, पुष्पेंद्र यादव, गीता, शशि कला, सत्यवती, गुड्डन पाल, जयपाल सिंह यादव आदि हजारों सपा कार्यकर्ता रहे मौजूद।