BILLHAUR

बिलहन सपा जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी जितेंद्र कटियार ने किया भव्य रोड शो

बिलहन सपा जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी जितेंद्र कटियार ने किया भव्य रोड शो

बिलहन सपा जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी जितेंद्र कटियार ने किया भव्य रोड शो आपको बता दें बिल्हौर तहसील के बिलहन सपा जिला पंचायत प्रत्याशी जितेंद्र कटियार ने आज अपने चुनावी रैली की सैकड़ों गाड़ियों के संग भव्य रैली की शुरुआत की। चुनावी रैली में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह यादव, राम लखन गौतम, शिवराजपुर ब्लॉक प्रमुख राजेश कोरी, सपा नेत्री अर्चना रावल, शैलेंद्र यादव, रामकरण सिंह यादव, के नेतृत्व में हजारों सपा कार्यकर्ताओं ने आज शिवराजपुर क्षेत्र के ग्राम रौतापुर से कासामऊ, भैंसऊ, बिलहन, तारापुर निवादा, खेरेश्वर मंदिर, सदिकामऊ, दरियानिवादा, हरनू, सुख्खा निवादा, हरिया निवादा, बीरामऊ, सैलाहा, दारुदपुर, गौरी आदि जगह होते हुए संपूर्ण बिलहन जिला पंचायत क्षेत्र का दौरा किया।रैली के दौरान जीतेंद्र कटियार ने हजारों ग्रामीणों से वोट मांगा और जीत का आशीर्वाद प्राप्त किया। रैली में मुख्यता कपूर कटियार, रामकृपाल कटियार, राम कुमार द्विवेदी, मुन्ना कटियार, विनोद कटियार, मंजूलता, आशा कुशवाहा, रचना सिंह, आकाश, रेखा, पुष्पेंद्र यादव, गीता, शशि कला, सत्यवती, गुड्डन पाल, जयपाल सिंह यादव आदि हजारों सपा कार्यकर्ता रहे मौजूद।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close