यूपी : स्वामी प्रसाद मौर्य पर फेंका गया जूता, समर्थकों ने आरोपी को जमकर पीटा

लखनऊ में एक सम्मेलन के दौरान समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता फेंका गया है। कार्यक्रम में मौजूद कार्यकर्ताओं ने आरोपी को पकड़ लिया और उसकी खूब पिटाई कर दी। बाद में उसे पुलिस के हवाले किया।
खबरों के अनुसार लखनऊ में सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पार्टी की ओर से आयोजित ओबीसी सम्मेलन में पहुंचे थे। यहां एक शख्स वकील के भेष में पहुंचे। कार्यक्रम के बीच में शख्स ने स्वामी प्रसाद पर जूता फेंक दिया। आरोपी की पहचान आकाश सैनी के रूप में हुई है।
सम्मेलन में मौजूद सपा कार्यकर्ताओं ने शख्स को पकड़ लिया। न्यूज एजेंसी पीटीआई ने इस घटना का एक वीडियो जारी किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग आरोपी शख्स को बेल्टों से पीट रहे हैं। शख्स को पुलिस के हवाले कर दिया गया। बता दें कि रविवार को सपा से भाजपा में आए दारा सिंह चौहान अपने पूर्व विधानसभा क्षेत्र घोसी में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे। वह अपनी कार से उतरे। लोग अपना स्वागत कर रहे थे। इसी दौरान किसी शख्स ने उन पर स्याही फेंक दी और मुर्दाबाद के नारे लगाए। कार्यकर्ताओं ने शख्स को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।




