यूपी : सुपरस्टार रजनीकांत ने राजा भैया से की मुलाकात

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अखिलेश के बाद अब सुपरस्टार रजनीकांत ने राजा भैया से मुलाकात की। सोमवार को लखनऊ में रजनीकांत सुबह राजा भैया के आवास पर पहुंचे। रजनीकांत और राजा भैया के बीच काफी देर तक बातचीत हुई। फिर रजनीकांत दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं।
राजा भैया ने इस मुलाकात की तस्वीर अपने ट्विटर पर शेयर कर लिखा कि – रामायण में ‘थलाइवा’ का स्वागत करने का सौभाग्य मिला। वे देश के सबसे बड़े महानायक हैं लेकिन केवल फिल्म जगत में ही नहीं अध्यात्म और भक्ति के क्षेत्र में भी वे उन्नत अवस्था में हैं। उन्हें बाबा विश्वनाथ की विभूति, दिनकर जी की रश्मिरथी और गोमुख का गंगाजल सादर भेंट किया।
बता दे रविवार को सुबह रजनीकांत ने अखिलेश यादव से मुलाकात की थी। फिर वह अयोध्या पहुंचे थे। वहां रामलला का दर्शन-पूजन कर मंदिर के निर्माण कार्य को देखा था। शनिवार को रजनीकांत ने सीएम योगी से मुलाकात की थी। वह यहां अपनी फिल्म जेलर के प्रमोशन के लिए आए थे। शनिवार को डिप्टी सीएम केशव मौर्य के साथ उन्होंने जेलर देखी थी।